हिंगणा में नाबालिग की निर्मम हत्या*
आरोपियों में युवक सहित 3 नाबालिग शामिल*
*नागपुर:* हिंगणा पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले डोंगरगांव इलाके में एक 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक का नाम शिरुड, बुट्टीबोरी निवासी शशांक तीनकर है.
जानकारी मिली है कि शशांक की हत्या सौरभ उर्फ बादशाह पंधराम (19) और उसके साथ के कुछ लड़कों ने की है. सूत्रों से पता चला है कि हत्या करने वालों में युवक सहित चार नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने मृतक को डोंगरगांव क्षेत्र में पुराने झगड़े को निपटाने के लिए बुलाया था. जब मृतक और उसका दोस्त मौसम रामटेके मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने मृतक और उसके दोस्त के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी.ऐसा होने पर मृतक और उसका दोस्त जान बचाने के लिए भागने लगे तब आरोपी शैलेश ने कटर से मृतक की हत्या कर दी. वहीं, दूसरे आरोपी सौरभ ने चाकू से मृतक पर वार किया और हिमांशु ने भी लकड़ी के बांस से मृतक पर वार कर दिया.
आरोपियों के नाम वैशाली नगर, बेलतारोड़ी निवासी विशाल सुनील पंचबुद्धे (17), राजाराम नगर, चिंचभवन निवासी आकाश वर्मा (16), चिंचभवन निवासी शैलेश रामावत (17), हिमांशु और बेलतरोड़ी निवासी सौरभ पंधराम (19) है. पुलिस को जानकारी लगते वह घटना स्थल पर पहुंची और मृतक को एम्स में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे रात 10:30 बजे मृत घोषित कर दिया. आरोपी और मृतक संताजी कॉलेज, छत्रपति चौक, वर्धा रोड में पढ़ते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के अभियोजक द्वारा दी गई मौखिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.