कन्हान मे बुद्ध जयंती के महापर्व पर तीन दिवसीय बुद्ध धम्म महोत्सव का आयोजन
कन्हान : ( दि. 22 मई 2024 ) विश्वशांती के अग्रदूत महामानव बुद्ध जयंती के महापर्व पर रिपब्लिकन सांस्कृतीक संघ कन्हान नागपूर के तत्वाधान मे तीन दिवसीय धम्म महोत्सव का आयोजन किया गया है.
प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर भिमटे के मार्गदर्शन मे होने जा रहे इस कार्यक्रम के अनुसार बुधवार दिनांक 22 मई को शाम 6 बजे विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक कन्हान मे अंधश्रद्धा निर्मूलन समितीद्वारा सामाजिक प्रबोधन पर कार्यक्रम आयोजित है. एव रात्री 12 बजे समता सैनिक दल द्वारा मानवंदना दि जायेगी.एवं रात्री 12 बजे विशाल केक काटा जायेंगा. गुरुवार दिनांक 23 मई को बुद्ध जयंती के महापर्व पर सूबह 9 बजे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक पर भव्य माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. एवं शाम 6 बजे नागपूर के प्रसिद्ध कलाकारो द्वारा भीम बुद्ध गीतो का सुमधुर कार्यक्रम प्रयोजित है.
शुक्रवार दिनांक 24 मई को पंचशील नगर सत्रापूर स्थित महाविहार मे बुद्ध वंदना पंचशील ग्रहणकर भव्य धम्म रैली की सुरुवात की जायेंगी. यह धम्म रैली महामार्ग क्रमांक 44 के बि.के.सिपी स्कुल से होकर पोलिस स्टेशन, गांधी चौक, नगर परिषद कार्यालय,डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक, तारसा चौक, राय नगर कन्हान का भ्रमण करते हुए नाका नंबर सात स्थित डॉ. बाबासाहेब प्रतिमा के पास सुजाता बुद्ध विहार मे समापन कार्यक्रम होगा. इस भव्य धम्म रैली मे आखाडा, डीजे, बॅंड पथक, मटका पार्टी,लेझीम पथक, बुद्ध प्रतिमा का समावेश आकर्षण का केंद्र रहेगा. तथा प्रकाश व्यवस्था महापुरुष के कट आउट इत्यादी धम्म रॅली मे प्रमुखता से सम्मिलित की जायेंगे. इस तीन दिवसीय बुद्ध जयंती कार्यक्रम मे कन्हान परिक्षेत्र के सामाजिक समता मे प्रवाहित सभी मान्यवरों से भारी संख्या मे भाग लेने की अपील संघ के ओर से की गई है.