*श्री गुरु अरजनदेव शहीदी दिवस 23 को*
★ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन*
नागपुर : ( दि. 23 मई 2023 ) श्री गुरु अरजनदेवजी का शहीदी दिवस ज्येष्ठ सुदी 4, संवत् 1663 अर्थात इस वर्ष मंगलवार 23 मई को जरीपटका स्थित श्री कलगीधर सत्संग मंडल द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों सहित श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा.
कार्यक्रम का आरंभ दोपहर 2 बजे पंच श्री जपुजी साहिब के पाठ से होगा. दोपहर 3 बजे पूरे विश्व व परिवार में सुख-शांति हेतु श्री गुरु अरजनदेव द्वारा रचित श्री सुखमनी साहिब का पाठ उपस्थित श्रद्धालुओं व रागियों द्वारा किया जाएगा. शाम 5 बजे अधि. माधवदास ममतानी श्री गुरु अरजनदेव के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालेंगे. कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे आरती, ग्यारह गुरुओं की व आदि शक्ति भवानी माता की स्तुति, अरदास व प्रसाद वितरण के साथ होगा.
कार्यक्रम के आरंभ से अंत तक गुरुजी की याद में मसालेदार चना व मीठा जल (शरबत) का वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में प्रतिवर्ष नगर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन हिस्सा लेते हैं। श्रद्धालुओं को कार्यक्रम तक लाने व ले जाने की व्यवस्था मंडल द्वारा निजी वाहनों द्वारा निःशुल्क की गई है। कार्यक्रम के संयोजक अधि. माधवदास ममतानी के अनुसार मंडल द्वारा शहीदी दिवस मनाने का यह 44 वां वर्ष है। उन्होंने सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संस्थाओं व नागरिकों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।