एनसीसीएल के गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरूण निर्बाण सचिव
नागपूर: ( दि.29 सप्टेंबर 2023) नागपूर चेंबर ऑफ कॉमर्स की 86 वीं वार्षिक आमसभा शुक्रवार को सेवासदन चौक, सेंटल एवेन्यु स्थित चेंबर के सभागृह में संपन्न हुई.
इस मौके पर सभासदों की भारी उपस्थिति रही । मुख्य चुनाव अधिकारी श्री. एड. आलोक डागा और चुनाव अधिकारी सीए श्री. संदीप जोतवानी की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए । इसमें गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरुण निर्बाण सचिव, चुने गये व अन्य पदों के प्रदीप जाजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय जयस्वाल उपाध्यक्ष, वेणूगोपाल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, विवेक मुरारका व लक्ष्मीकांत अग्रवाल सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, श्री. कैलाश जोगानी निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे। संचालक मंडल में पुरुषोत्तम ठाकरे, वसंत पालीवाल, शंकरलाल खंडेलवाल, देवकीनंदन खंडेलवाल, नाथाभाई पटेल, गिरीश लिलडिया, संजय पांडे, प्रशांत जग्यासी, जेरीन वर्गीस, प्रमोद अग्रवाल, मनोज बागडी, निखिल काकाणी, रविंद्र चांडक, सुनिल जेजानी, संदिप खेमका, सुरेश असरानी, रूपचंद जानी, निर्वाचित हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों तथा चेंबर के सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले वर्ष मे चेंम्बर ने जो जीम्मेदारी मुझे सौपी है उसे हमारी संपूर्ण टीम पुरी लगन से व्यापार जगत मे जो भी समस्या या परेशानी उत्पन्न होगी उसका नीवारण करने का पूर्ण प्रसास करेगी। नागपुर चेंबर व्यापारियों की हर समस्यों के निवारण के लिए प्रतिबध्द है। इस अवसर पर पूर्व
अध्यक्ष विष्णू कुमार पचेरीवाला व महेंन्द्र कटारीया का स्वागत सचिव तरूण निर्बाण ने किया। सभा में बाबुभाई कादरी, विनोद पवार, धीरज अगासे, दिनेश सारडा, महेश बंग, पेपर ट्रेडर्स के श्री आशीष खंडेलवाल, हार्दीक भंसालीजी, मनजीत सींग, मुकेश जसोद, उमाकांत जाजू, सुजीत भैया, येवलेजी, विमल अग्रवाल, आदित्य जैन थे। सभा का संचालन विवेक मुरारका ने तथा आभार प्रदर्षन वसंत पालीवाल ने किया