शेंडे, मोदी, अग्रवाल और डिडवानिया को एनसीसीएल अवॉर्ड
★ पुरस्कार समारोह रविवार 19 नवम्बर को
नागपुर,( दि. 17 नवंबर 2023 ) नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स लि. की ओर से हर वर्ष उद्योग, व्यापार एवं सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को एनसीसीएल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष भी एनसीसीएल अवॉर्ड 2023 के लिए शहर के तीन प्रतिष्ठित हस्तियों का चयन किया गया है.
विठोबा हेल्थ केअर एन्ड रिसर्च प्रा. लि. के सुदर्शन शेंडे को उद्योग क्षेत्र से, रितेश कैलाशचंद मोदी आलीशान नागपुर को व्यापार क्षेत्र से और पंकज अग्रवाल डायरेक्टर के.सी. ओवरसीस एजुकेशन को सेवा क्षेत्र से एनसीसीएल अवॉर्ड 2023 के लिए चुना गया है.
पुरस्कार समारोह रविवार 19 नवम्बर को महाराजबाग क्लब लॉन में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा. प्रमुख अतिथि कैलाश डिडवानिया प्रेसिडेंन्ट ग्रेट व्हाइट ग्लोबल प्रा. लि. मुंबई के हाथों एनसीसीएल अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. चेंबर के अध्यक्ष गोविंद पसारी, आईपीपी कैलाश जोगानी, तरूण निर्बाण, वेणुगोपाल अग्रवाल, प्रदीप जाजू, विजय जयसवाल ने समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है.