पश्चिम नागपुर को उत्तर नागपुर से जोड़ने वाले इटारसी पुल का लोकार्पण संपन्न
नागपूर : ( दि. २ नोव्हेंबर २०२३ ) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सिटी नहीं पहुंच पाए लेकिन उन्होंने संदेश में कहा कि व्यापारियों के हित में पहले फेज को चालू किया गया है. त्योहारी सीजन में उन्हें इसका काफी लाभ मिलेगा. उनके प्रतिनिधि के रूप में बीजेपी शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े, माधवदास ममतानी और भाजपा प्रदेश व्यापारी आघाड़ी के अध्यक्ष विक्की कुकरेजा के हाथों पुल का लोकार्पण किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जनता के लिए पुल को खोल दिया गया.
वीरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि आज ही रेलवे से अनुमति मिली है. इसके बाद इसे शुरू करने का निर्णय लिया गया. सेकंड फेज पूर्ण होने के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी के हाथों धूमधाम से शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यापारी और नागरिक इस पुल के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज उनकी इच्छा पूर्ण हो गई है.
इस अवसर पर मिलिंद माने, संजय चौधरी दौलत कुंगवानी, उदासी दरबार के साई संमुखदास उदासी साई चांदूराम दरबार के तुलसीदास खुशालनी भाई साहब p d केवलरामानी घनश्याम गोधानी, टिंकू मलिक, कमल भोजवानी, अनिल माखीजानी, गोबिंद मलिक, शंकर भोजवानी, अमर दर्यानी, हितेश भोजवानी, मयूर किशनानी, उमेश आलवानी, ठाकुर जेठवानी अनिल जेठवानी, प्रकाश जगवानी, वलीराम सहजरामानी, अवतारम चावला, श्रीचंद दासवानी, पूरण ममतानी, गणेश कानतोडे, श्रीचंद चावला, महेश साधवानी, जय सहजरामानी, मुरली वाधवानी ने नेताओं का स्वागत और सत्कार किया.मंच संचालन जगदीश वंजाणी ने किया।