शिवपुराण कथा की तैयारिया युद्ध स्तर पर*
★ पं प्रदीप मिश्रा 17 से 21 तक सुनायेगे शिवपुराण कथा*
नागपुर:-लोकसेवा प्रतिष्ठान तथा आमदार मोहन मते मित्र परिवार के सौजन्य से उपराजधानी नागपुर में शिवपुराण की कथा साकार होने जा रही है. आमदार मोहन मते ने जानकारी देते हुए बताया की दीघोरी से उमरेड रोड टोल नाके के पास बाहदुरा फाटे पर विभिन्न सुविधाओ के साथ करीब 80 एकड़ परिसर *शिवमंडपम* में यह आयोजन किया जाएगा.
अंतराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शिवपुराण कथा का लाभ ले सकेंगे. मते ने बताया की करीब 2लाख 50 हजार स्क्वायर फूट में भक्तो के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है.चार स्वागत द्वारों में से 3 स्वागत द्वार भक्तो के लिए तथा एक स्वागत द्वार अतिथियों कथाकार के लिए बनाया गया है.50 हजार स्क्वायर फूट में भोजन की व्यवस्था की लिए डोम निर्माण किया गया है.
22 समितियों के अंतर्गत 4 हजार से 5 हजार स्वयसेवक अपनी सेवाए दे रहे है. 250 टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.2 बड़े स्क्रीन के अलावा 44 स्क्रीन पूरे परिसर में रहेंगे, टोल नाके से कथा स्थल तक साउंड की सिस्टम लगाए जा रहे है जिससे भक्त कथा का आनंद ले सकेंगे,सम्पूर्ण परिसर cc टीवी केमेरो से लैस होंगा.23 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था.एंबुलेंस,डाक्टर,दवाई,पुलिस के अलावा होमगार्ड,सुरक्षा रक्षक,परिसर में मौजूद रहेंगे.
इस आयोजन में नागपुर तथा राज्य के अनेक शहरों से भक्त शिवपुराण कथा सुनने के लिए आ सकते है.
लोकसेवा प्रतिष्ठान तथा आमदार मोहन मते मित्र परिवार के सौजन्य से उपराजधानी नागपुर में शिवपुराण की कथा साकार होने जा रही है. आमदार मोहन मते ने जानकारी देते हुए बताया की दीघोरी से उमरेड रोड टोल नाके के पास बाहदुरा फाटे पर
विभिन्न सुविधाओ के साथ करीब 80 एकड़ परिसर *शिवमंडपम* में यह आयोजन किया जाएगा.अंतराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शिवपुराण कथा का लाभ ले सकेंगे. मते ने बताया की करीब 2लाख 50 हजार स्क्वायर फूट में भक्तो के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है.चार स्वागत द्वारों में से 3 स्वागत द्वार भक्तो के लिए तथा एक स्वागत द्वार अतिथियों कथाकार के लिए बनाया गया है.50 हजार स्क्वायर फूट में भोजन की व्यवस्था की लिए डोम निर्माण किया गया है.
22 समितियों के अंतर्गत 4 हजार से 5 हजार स्वयसेवक अपनी सेवाए दे रहे है. 250 टॉयलेट की व्यवस्था की गई है.2 बड़े स्क्रीन के अलावा 44 स्क्रीन पूरे परिसर में रहेंगे, टोल नाके से कथा स्थल तक साउंड की सिस्टम लगाए जा रहे है जिससे भक्त कथा का आनंद ले सकेंगे,सम्पूर्ण परिसर cc टीवी केमेरो से लैस होंगा.23 एकड़ में पार्किंग व्यवस्था.एंबुलेंस,डाक्टर,दवाई,पुलिस के अलावा होमगार्ड,सुरक्षा रक्षक,परिसर में मौजूद रहेंगे.
इस आयोजन में नागपुर तथा राज्य के अनेक शहरों से भक्त शिवपुराण कथा सुनने के लिए आ सकते है